Ad Code


बाल विकास केंद्र के प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित- balvikas-center-buxar-students-and-teachers



बक्सर । शनिवार को सदर प्रखंड के हितनपड़री स्थित बाल विकास केंद्र में संस्कृति मंत्रालय, इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड कल्चरल स्टडी इंडिया और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिले में क्रांतितीर्थं प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्र, ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्र, सतीशचंद्र त्रिपाठी, इतिहास शिक्षक मनीष कुमार और स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए खट्टी मिट्टी यादें ताजा की. इस मौके पर चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए प्रतियोगिता जरूरी है। 


प्रथम,द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आये प्रतिभागी हुए सम्मानित:

वहीं, डॉ. मनीष कुमार शशि ने कहा और कि जिले के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास लिखकर केंद्र सरकार के पास भेजेंगे. केंद्र सरकार की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह सफल बनाने में शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी जुटे हैं. इस मौके पर जिला संयोजक अभिनव कुमार ने प्रतियोगिता में आए प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया. वीररस काव्य पाठ में छात्रा दीक्षा कुमारी प्रथम, सौम्या त्रिपाठी द्वितीय और ऋषभ चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. देशभक्ति गीत में समृद्धि उपाध्याय, स्वरा कुमारी, शिवानी चौबे ने स्थान हासिल किया. साथ ही, पेंटिंग में अरिहंत, अनु कुमारी, अंजली वर्मा तथा सुनंदा कुमारी ने स्थान प्राप्त किया.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu