Ad Code


न्यू महिंद्रा बोलेरो पिकअप मैक्स की हुई लांचिंग, जानिए इसकी खासियत- new-mahindra-bolero-pickup-launching-today



(Buxar News):- गुरुवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के दलसागर स्थित रोहित ऑटोमोबाइल शोरूम पर न्यु महिन्द्रा बोलेरो पिकअप मैक्स की लॉन्चिंग जिले में पहली बार की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अहिंसक कुमार,विशिष्ट अतिथि के रूप में कम्पनी के जीएम सरवर इमाम, महिन्द्रा फाइनेंस के S.B.M. अरमान एवं चोलामंडलम फाइनेंस के स्टाफों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर पिकअप मैक्स की लांचिंग की गई।

 इस मौके पर डीलर प्रबंधक रोहित सिंह, रितेश सिंह,ब्रांच मैनेजर शरद कुमार सहित रोहित ओटोमोबाइल्स के तमाम कर्मी उपस्थीत रहे। न्यू पिकअप मैक्स के बारे में अधिक जानकारी देते हुए महिंद्रा कंपनी के जीएम सरवर इमाम ने बताया कि न्यू महिन्द्रा बोलेरो पिकअप मैक्स अनेक खूबीयों से भरा है तथा इसके बेहतरीन फीचर्स, दमदार लुक ,अच्छा माइलेज के साथ ज्यादा माल ढोने की क्षमता ही इसकी खासियत है। वही ब्रांच मैनेजर शरद कुमार ने बताया कि आज ही के दिन 8 ग्राहकों ने इस पिकअप की बुकिंग कराई है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी हमारे यहाँ दो वेरियंट में उपलब्ध है। 





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu