Ad Code


भव्य भंडारे का साथ बाबा भुअरनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  डुमरांव प्रखंड के सोवां गांव में आयोजित बाबा भुअरनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। मंदिर परिसर में शनिवार से 48 घंटे का शुरू अखंड- कीर्तन जिले की चर्चित कीर्तन मंडलियों की धुन 'हरे राम हरे कृष्ण' के साथ खत्म हो गया।


इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक चर्चित समाजसेवी सुधीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बाबा भुअरनाथ मन्दिर परिसर में धूमधाम से महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। उन्होंने बताया कि महान संत श्री सीताराम बाबा के सानिध्य में आयोजित अखंड कीर्तन के अंतिम दिन काफी तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हुई थी । कीर्तन को लेकर गांव का वातावरण पिछले दो दिनों से भक्तिमय बना हुआ था। लेकिन, पूर्णाहुति के दिन विशाल भंडारे के साथ शांत हो गया। सुधीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय यादव, हरेन्द्र महतो, उमेश प्रसाद, ददन कुम्हार, उपेन्द्र महतो, अखिलेश यादव, महेंद्र प्रसाद,मुन्ना ठाकुर, संजय राम,उधारी यादव, बुधन यादव की भूमिका सराहनीय रही।



सोवां गांव स्थित बाब भुअरनाथ शिव मंदिर इलाके में आस्था का केन्द्र बिन्दु है। मंदिर की पवित्रता के चलते प्रत्येक साल महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस साल भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हो गया। इससे पहले भंडारे का शुभारंभ करते हुए प्रतापसागर स्थित मेथेडिस्ट अस्पताल के निदेशक डॉ. आर के सिंह ने ग्रामीणों को जीवन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि भक्तिमार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कभी विचलित नहीं होता। क्योंकि, उसे काल का भय कभी नहीं सताता। उन्होंने मनुष्य के स्वभाव को परिभाषित करते हुए कहा कि मानव की पहचान सभ्यता और संस्कृति से होती है। जिसके अंदर यह नहीं दिखता, उसे संसार में आने का कोई औचित्य नहीं । इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य लोगों में रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, बीजेन्द्र यादव, इमरान खान , कामेन्द्र सिंह, पंकज पटेल, मुन्ना चौबे,मुन्ना यादव, अजय उपाध्याय, पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र पाठक, भुपेन्द्र सिंह, बुधेश्वर ओझा के साथ साथ जिले के गणमान्य लोगों में भाजपा के पुर्व अध्यक्ष एन आर यु सी सी सदस्य राणा प्रताप सिंह, प्रियव्रत सिंह, ओमप्रकाश भुवन, कुमार विजय, विनोद राय, तारा बाबु सिंह, मुखिया कमल सिंह, वीशेशर सिंहदीनेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह,राजन सिंह, ताखा सिंह, अमित सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu