(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शहर के पौराणिक रामरेखा घाट पर आए दिन हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है वही जब मुंडन संस्कार का शुभ मुहूर्त होता है तब घाट पर तनाव के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है। इस दौरान रामरेखा घाट के नाविकों द्वारा श्रद्धालुओं का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है. बिना चालान रशीद के नाविक प्रति श्रद्धालु परिवार से गंगा नदी के उस पार ले जाने का किराया 1700 से लेकर 3000 तक वसूल लेते है। वही इसका विरोध करने वाले श्रद्धालुओं से नाविकों का ग्रुप द्वारा कई बार मारपीट करने की घटना भी सामने आ चुकी है। नाविकों के इस अत्याचार से श्रद्धालुओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई गरीब श्रद्धालु नाविकों के शोषण से तंग आकर अपने बच्चे का मुंडन गंगा नदी पार न करके मजबूरी में रामरेखा घाट पर ही दोनों तरफ के बदले करवाते है।
हालांकि, रामरेखा घाट पर नाविकों का मनमानी अब नही चलने वाला है। क्योंकि,इस पूरे मामले में सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा स्वयं हस्तक्षेप कर दिए है। माना जा रहा है कि रामरेखा घाट पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के हित में एसडीएम सदर कोई बड़ा एक्शन लेने वाले है। इस सम्बंध में एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घाट पर श्रद्धालुओं से मनमानी पैसा वसूलने की सूचना कई माध्यमों से प्रशासन को प्राप्त हुई है। ऐसे में इस मामले की जाँच कर उचित कार्यवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुकी रामरेखा घाट नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसलिए, नावों की उचित किराया निर्धारित करने का निर्देश नप प्रशासन को दिया जाएगा साथ ही जो किराया तय होगा उसका रेट लिस्ट भी घाट पर लगाया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments