Ad Code


साबित खिदमत हॉस्पिटल में लैब मशीन का सुविधा शुरू




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के परिसर में लैब मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसका उद्धघाटन कोई बड़े उद्योगपति अथवा कोई दिग्गज नेता ने नही किया है बल्कि, जिले की गरीब असहाय विधवा महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इसके लिए अस्पताल के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने सभी विधवा महिलाओं को सम्मान देने के लिए लैब मशीन के उदघाटन समारोह में आमंत्रित किया। आपको बता दें कि महीने के प्रत्येक 11 तारीख को फाउंडेशन की ओर से सैकड़ों विधवा असहाय महिलाओं को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाता है जिसे अस्पताल के निदेशक डॉ दिलशाद स्वयं अपने हाथों से देते है। वही लैब मशीन को लेकर डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि यह अत्याधुनिक मशीन है जो मरीजों के थायरॉइड, HBA1C, CP KMB आदि की जाँच सिर्फ दस मिनट में कर सकता है। इसके आने से अस्पताल में सुविधा बढ़ी है। इससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। इस मौके पर संस्था के सचिव साबित रोहतास्वी,हरेंद्र यादव,अरुण कुमार,नसीर,अशोक ,डॉ मनीष सहित कई लोग मौजूद रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu