(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार की देर रात को आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधान आरक्षी रंजीत कुमार एव आरक्षी सन्तोष यादव ने संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर चोरी का फोन बरामद किया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जाँच अभियान के दौरान संदिग्ध अवस्था में भाग रहे एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म नम्बर 2 के पश्चिमी छोर से दबोचा गया। जिसके पास से चोरी किये गए रेल यात्री का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम धीरज साव(25 वर्षीय),पिता- मकुरधन साव, निवासी वार्ड नं 34 शांतिनगर बक्सर है। बाद में अग्रिम कार्यवाई के लिए जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments