Ad Code


आरटीआई कार्यकर्ता के नेतृत्व युवाओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रैली निकाल जताया विरोध




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  शनिवार को शहर में आरटीआई कार्यकर्ता हरेकृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा यादव ने जिला में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था व अस्पतालों के व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। मार्च किला मैदान किला मैदान से निकलकर स्टेशन रोड़ स्थित कवददह पोखरा तक गया। 
       
हरेकृष्ण ने कहा की सिविल सर्जन द्वारा कहा जाता है कि मानक के विरूद्ध चलने वाले पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों पर कार्रवाई की गई है। लेकिन यह नहीं बता रहे है कि मानक के विरूद्ध चलने वाले पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों पर क्या-क्या कार्रवाई की गई है किस-किस थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का लगातार निरीक्षण करते है परंतु निरीक्षण के दौरान क्या-क्या कमी पाई गई। दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई। इस जवाब देने से बचते है। जिससे इनकी कार्य प्रणाली संदेहास्पद प्रतित हो रही है। डुमरांव नगर के दक्षिणी छोर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास स्थित निजी क्लिीनिक संतोषी अस्पताल में सेवानिवृत डॉक्टर द्वारिका प्रसाद का सर्टिफिकेट का उपयोग किया जा रहा है। मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह बात उजागर होने के बाद 19 सितंबर को सिविल सर्जन को आवेदन भी दिया गया था। परंतु कार्रवाई करने के बजाये बक्सर सिविल सर्जन तथा प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुये है। इस मामले में स्वास्थ्य कार्यालय बक्सर सही जवाब नहीं दे रहा है। पुराना सदर अस्पताल स्थित वेलनेस सेंटर खुलवाने व उद्घाटन को लेकर बक्सर सांसद व सदर विधायक के बीच तनातनी हो गई थी। परंतु खुलने के बाद यह कोई सुविधा नहीं है। आम जनता की आंखों में स्वास्थ्य के नाम पर धूल झोंका जा रहा है। इन सभी बिंदुओं से सिद्ध हो रहा है कि आम जनता का यदि स्वास्थ्य बिगड़ जाये तो इसे सुधारने वाला सिस्टम यानी स्वास्थ्य विभाग बक्सर ही वेंटिलेटर पर लेटा हुआ है। हालांकि सिविल सर्जन से लेकर अन्य चढ़ावा लेने में पीछे नहीं हटते है। पैदल मार्च मेंहरेंद्र यादव, रासबिहारी यादव, कृष्णा कुमार राम, लालजी कुमार, नीतीश कुमार, रंगलाल यादव, रासबिहारी यादव, लक्ष्मण यादव, कृष्णा कुमार, अक्षय कुमार, निर्मल कुमार यादव,  गीता देवी, सरस्वती देवी, कलावती देवी समेत अनेकों लोग शामिल रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu