Ad Code


नए साल में आयोजित हुई सैनिक संघ की पहली मीटिंग,पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा



बक्सर। सैनिक संघ की मासिक बैठक मेजर डॉ पी.के पाण्डेय की अध्यक्षता में सैनिक संघ कार्यालय मां मुँडेश्वरी अस्पताल के सभागार में आयोजित की गई। जिसका मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने की। उपाध्यक्ष द्वारा स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। वन रैंक वन पेन्सन 2 के बारे में बताया गया कि जो भी मेसेज बढ़ोतरी को लेकर आ रहा है वे गलत है। जबतक नोटिफिकेशन पी सी डी ए के पास नही जाएगा तबतक पेन्सन टेबल जारी नही होगा। लेकिन बहुत ही शीघ्र एरियर और पेन्सन बढ़कर मिलनेवाला है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रखण्ड  अध्यक्षो द्वारा अपना विचार रखा गया।

मुंडेश्वरी हॉस्पिटल के निदेशक मेजर डॉ पी के पाण्डेय द्वारा सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई और सैनिकों के हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया गया। काफी सैनिकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। 26 जनवरी को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बहुत से सैनिकों ने अपनी जटिल समस्याओं को मीटिंग में रखे तथा संघ की काफी सराहना भी की । मिशाल के तौर पर बगेन से आए हुए हवलदार कपिल मुनि सिंह जिनकी 1993 से पेन्सन नही मिल रही है और रोहतास जिले के विडोज कल्पना देवी जिनका 22 साल से पेन्सन नही मिल रहा है। प्रधान नियंत्रक मुकेश कुमार सिन्हा एवम पीसीडीए के अधिकारी मनोज सिंह के कार्यों की काफी सराहना की गई। बैठक में कैप्टन बी एन पाण्डेय, उपाध्यक्ष जे पी सिंह, कोषाध्यक्ष आर बी सिंह, महासचिव राजबली सिंह, सचिव ललन मिश्रा, चेयरमैन अलख नारायण श्रीवास्तव, पेटी ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह, राम नाथ सिंह समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu