(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गांधी विचार मंच के तत्वाधान में गुरुवार को कमलदह पोखर स्थित गांधी पार्क के एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गांधीवादी नेता एवं गांधी विचार मंच के अध्यक्ष जंगबहादुर राजपुरिया को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता गांधी विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम व संचालन हरिशंकर गुप्ता ने किया। इस मौके पर जंगबहादुर राजपुरिया तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। उक्त अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश संगम ने कहा कि स्व राजपुरिया जी के अनुयायी व सादगी जीवन व्यतीत करने वाले बहुत बडे सामाजिक कार्यकर्ता थे। जो अपने 95 वर्ष के उम्र मे भी अपनी सक्रियता बनाये रखे थे। श्रद्धांजलि सभा में डॉ महेंद्र प्रसाद, निर्मल कुमार सिंह, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, अमित चौरसिया, मुन्नीलाल कांस्यकार, लक्ष्मण जायसवाल, राहुल कुमार, दिनेश जायसवाल, संदीप आर्य, प्रोफेसर कमल बिहारी सिंह, रमेश कुमार, शोभित कुमार गुप्ता इत्यादि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर विचार प्रकट किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments