(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले मे नए पुलिस कप्तान मनीष कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को एसपी के जन संवाद कार्यक्रम में भूमि विवाद तथा पुराने लंबित मामलों में अनुसंधान व अपराधियों की गिरफ्तारी से संबंधित मामले आए. इस दौरान किसी ने पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान व आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करने तो किसी किसी ने भूमि विवाद के निष्पादन में पुलिस द्वारा रूचि न लेने की शिकायत की। वही जनता दरबार में कुल 40 फरियादी पहुंचे थे. एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुन उसका त्वरित निदान करने का आश्वासन दिया.एसपी ने बताया कि जिले के लोग आसानी से अपनी बात रख सके, इस उद्देश्य से प्रत्येक गुरुवार को जिला मुख्यालय में भी जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. इस दौरान फरियादियों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें बक्सर पुलिस द्वारा न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा. वही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के इस पहल से आम लोगों में न्याय की नई उम्मीद जगी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments