(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बक्सर में आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों की गहनता से जाँच की जा रही है. सोमवार देर रात रेल पुलिस ने ट्रेन से उतरते ही एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मौजूद बैग से नौ किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि असम के दीमापुर से तस्कर गांजा की खेप लेकर आ रहा था।
जानकारी देते आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया, कि डिब्रूगढ़ से चलकर मुंबई जाने वाली 15646 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सोमवार को काफी विलंब से देर रात सवा एक बजे के बाद बक्सर स्टेशन पर पहुंची थी। तभी प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे जवान ने पीट्ठू बैग लिए एक युवक को काफी तेजी से उतरकर बाहर निकलते देखा। संदेह होने पर उसने युवक को रोककर तलाशी लेनी शुरू की। इस क्रम में युवक के पीट्ठू बैग से नौ किलो गांजा का पैकेट बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बक्सर नगर के ठठेरी बाजार निवासी प्रिंस कसेरा के रूप में करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इसके पहले भी वह दीमापुर से गांजा की खेप बक्सर लाकर बेच चुका है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments