Ad Code


शहर में तेज हुई वाहनों की जांच,अवैध चीजों पर बक्सर पुलिस रख रही पैनी नजर



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- जिला के नए पुलिस कप्तान मनीष कुमार के आने के बाद से शहर में पुलिस वाहनों की जांच अभियान व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को तेज कर दिया है। एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार के नेतृत्व में पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाइक चालकों और चार चक्का वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस ने इस दौरान हेलमेट और कागजात की भी जांच किया। 

बता दें कि टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में ज्योति चौक और सिण्डिकेट के पास जांच अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सभी बाइक चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट और कागजातों की जांच की गई। हेलमेट और कागजात के कमी मिलने पर बाइक चालकों पर फाइन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य रुप से चार चक्का वाहनों की तलाशी ली गई। वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में शराब और हथियार की जांच की जा रही थी। हालांकि पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ। जांच अभियान को देख कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता बदल लिया। पुलिस की जांच में भींड़ लग गयी। पुलिस सभी वाहनों को रुकवा कर जांच करती रही। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu