Ad Code


अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भाजयुमो द्वारा अटल भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



बक्सर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ प्रियरंजन चौबे ने किया। इस अवसर पर एक दिवसीय "अटल भाषण प्रतियोगिता" का आयोजन गोयल धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह और प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो रवि देसाई उपस्थित रहे। डॉ प्रियरंजन चौबे बताया कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन अविस्मरणीय रहा है। अटल जी के जीवन से सभी व्यक्ति को कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है।अटल भाषण प्रतियोगिता में जिले से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनकी उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष थी। भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व द्वारा अटल भाषण प्रतियोगिता में 4 विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करना था। पीएम नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया गुड़ गवर्नेंस, भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर, समय की मांग मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थान्तरण,  नरेन्द्र मोदी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित। इन 4 विषयों पर प्रतिभागियों ने अपना अपना विचार रखा, जिसमें प्रतिभागी आब्जर्वर के लिए डॉ मनोज कुमार, डॉ श्रीनिवास चौबे एवं प्रशांत कुमार पांडेय के रूप में तीन जजों की टीम बैठी थी। जिसमें ऊनलोगों ने कार्यक्रम में से 3 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो, शॉल से सम्मानित किया गया। बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं कलम से सम्मानित किया गया। 3 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को 05 जनवरी 2023 को पटना में सभी जिलों से चुन के आए प्रतिभागियों के साथ भाग लेंगे। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप दूबे, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, मनोज पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, रवि देसाई, अक्षय ओझा, सुमित उपाध्याय, दीपक सिंह, सौरभ चौबे, रूपेश दूबे, निक्कू तिवारी, अभिनाश पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी, अरविंद पासवान, सत्येंद्र पाण्डेय, अभय सिंह, अभिषेक पाठक, विमलेश सिंह, भुअन पांडेय इत्यादि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu