(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखरा परिसर में नगर परिषद की ओर से अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया । गुरुवार को करीब 10:00 बजे दिन में अभियान का शुभारंभ किया गया इस मौके पर मौजूद स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के ब्रांड एंबेसडर श्रवण कुमार तिवारी ने एक तरफ अभियान की मॉनिटरिंग करते हुए खुद से सफाई भी की। अभियान में 25 से 30 संख्या में मौजूद सफाई कर्मियों ने कवलदह पार्क की संपूर्ण सफाई की । पार्क परिसर में झाड़ू लगा कर बिखरी हुई गंदगियों को हाथों से चुनकर साफ किया गया। साथ ही पोखरा के चारो तरफ किनारे से गंदगी को निकाला गया। करीब 2 घंटे तक पोखरा पार्क में सफाई अभियान चला वहीं कवलदह पोखरा परिसर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा की सफाई भी की गई। इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर तिवारी ने वहां मौजूद लोगों को शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क पर कूड़ा कचरा ना डालें, कचरा डस्टबिन में ही डालें। डस्टबिन के कचरा को डोर टू डोर कचरा उठाओ के लिए आने वाले वाहनों में डालें। वही गीला और सूखा कचरे को अलग-अलग संग्रह करने की सलाह दी लोगों को दी। इस मौके पर नगर परिषद के नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ,सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह व नवीन पांडे मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments