(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार को नावानगर प्रखंड के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाव कला गाँव में आगजनी की घटना सामने आई जिसमे स्थानीय महादलित बस्ती के आधा दर्जन घरों में भयंकर आग लगने से लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य में जुटा,हालांकि पहले से ही लगे ग्रामीणों ने आसपास के नलकूपों के माध्यम से आग पर काबू पा लिया था।
वही सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इस घटना को लेकर खेद प्रकट करते हुए कहा कि थानाक्षेत्र के बसाव कला गाँव के महादलित बस्ती में आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया। हालांकि, इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना अभीतक पुलिस को नही मिली। जबकि, लोग आगजनी का कारण शॉट सर्किट बता रहे है। जिसमें स्थानीय निवासी लक्ष्मी राम,हजारी राम,वशिष्ठ राम,सेठ राम,प्रोफेसर राम के घर चपेट में आ चुके है जिससे लाखो रुपये के सामान जलकर खाक हो गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...












0 Comments