(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जनसमस्याओं की उपेक्षा करने को लेकर डुमराँव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार का शनिवार को पुतला दहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने बताया कि डुमराँव में विगत कई महीनों से कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा आम लोगों की समस्याओं का अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार व लूट खसोट किया जा रहा है। ऐसे में डुमराव के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की है बावजूद अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे तंग आकर स्थानीय लोगों ने डुमराव नप के ईओ के तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का विचार किया है। धीरज कुमार ने कहा कि इस आशय की लिखित सूचना एसडीओ को भी उपलब्ध कराई गई है।
धीरज ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की वादाखिलाफी को लेकर आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है इसके तहत कल दोपहर 1:00 बजे चकबंदी ऑफिस मेन रोड से निकल कर कचरा डंपिंग स्थल पर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments