(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आरा-बक्सर मुख्य मार्ग फोरलेन बनने से सड़क हादसों में वृद्धि हुई है। बता दें कि डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर विभिन्न थाना इलाके में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है ताजा उदाहरण आज का है जब महज कुछ ही घण्टों के अंतराल में दो अलग अलग सड़क हादसे हुए। ये घटनाएं नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में फोरलेन पर हुई। बताया जा रहा है कि आज के हादसे में चार लोग जख्मी हुए है जिनका इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। इस मामले में स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गेट के सामने फोरलेन पर बाइक सवार दो युवकों को टाटा मैजिक वैन ने घसीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
घटना की सूचना पर तुरन्त पुलिस टीम मौके पर पहुँच घायलो को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद आरोपी चालक मैजिक छोड़ मौके से फरार हो गया हालांकि, मैजिक को पुलिस ने जब्त करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान सुनील कुमार ठाकुर(30 वर्षीय),पिता- रामनिवास ठाकुर एव रविरंजन सिंह(28 वर्षीय),पिता- गगन सिंह दोनों निवासी ग्राम- पोरहा, थाना-कृष्णगढ़ ,जिला- भोजपुर के निवासी है। बताया जा रहा है कि दोनों घायल पुराना भोजपुर के रहनेवाले अपने रिश्तेदार दीपक कुमार के यहाँ से आरा लौट रहे थे इसी बीच अनियंत्रित मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दोनों युवकों को घायल कर दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments