(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को शहर के कवलदह पार्क परिसर में आरटीआई कार्यकर्ता हरे कृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा यादव की अध्यक्षता में जिला के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लचर व्यवस्था के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला में पदस्थापित वर्तमान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ की चल और अचल संपत्ति की जांच कराई जाए वहीं उमराव अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार को पद मुक्त करने का आदेश जारी के बावजूद पद से नहीं हटाया गया वही उनके द्वारा डुमरा प्रखंड कार्यालय के सामने हरि प्रेम चिकित्सालय चलाया जा रहे हैं जिसकी जांच कराई जाए। वहीं जिले में अवैध रूप से चलने वाले पैथोलॉजी लैब तथा डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कराई जाय। धरना के दौरान निर्मल यादव, संजय कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार, पिंटू यादव, विकास यादव, अवधेश यादव, श्रीराम महतो, उमेश लाल यादव, रामकुमार यादव, राम बिहारी यादव, चंदेश्वर प्रसाद, लालजी कुमार, नीतीश यादव, लक्ष्मण यादव, सतीश चंद्र राय, हरेंद्र कुमार, केदार राम, कृष्णा कुमार राम, भारती गुप्ता समेत अनेकों लोग शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments