Ad Code


सड़क,सिचाई,बिजली आदि मुद्दों पर सदर विधायक ने किया प्रेसवार्ता




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  मंगलवार को जिला परिसदन में प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने सड़क,बिजली एव सिंचाई के मुद्दों पर ब्यौरा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौसा शाखा नहर से निकलने वाली रामपुर रजवाहा एवम इसके संरचनाए काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे अंतिम छोर तक पटवन नही हो पाता है। जिले में लगभग 35 सरकारी नलकूप विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण बंद पड़े हुए हैं। क्या सरकार बंद पड़े नलकूपों को विद्युत व्यवस्था बहाल कर चालू करना चाहती है? पथ निर्माण प्रमंडल द्वारा ज्योति प्रकाश चौक बाईपास का चौड़ीकरण एवं बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल पथ का चौड़ीकरण का प्रस्ताव एक्शन प्लान 22-23 में लिया गया है। क्या सरकार दोनों पथों का चौड़ीकरण कराना चाहती है? चौसा और आसपास के किसानों को कृषि कार्य हेतु लो वोल्टेज बिजली रहने के कारण पटवन एवं आवासीय उपयोग में काफी दिक्कत होती है। जिसके लिए विभाग को 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाने हेतु अधियाचन जुलाई 2022 में समर्पित किया जा चुका है। चापाकल अधिष्ठापन हेतु बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में 12, सदर प्रखंड क्षेत्र में 5 और चौसा प्रखंड क्षेत्र में 7 सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की स्वीकृति दिया जाय। सदर अस्पताल मे अधिष्ठापित अल्ट्रासाउंड केवल ओपीडी के अवधि में चलता है जिससे प्रसूता महिलाए सुविधा से वंचित हो जाती हैं जिसको 24 घंटा चलाने की अनुमति प्रदान किया जाए। इसके साथ ही नगर क्षेत्र के नालियों एवं जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाए।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu