(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव में पिछले कई महीनों से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार एव उनके कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके पहले सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार के नेतृत्व में आम नागरिकों ने कचरा डंपिंग ग्राउंड पर ईओ के विरुद्ध सद्बुद्धि हवन कर प्रदर्शन किया।
इसके अलावा कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार का पुतला दहन कर नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल मचाया गया। वही सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने ईओ पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद डुमराँव के इतिहास में ऐसा भ्रष्ट, घोटालेबाज व मनमानी करने वाला पदाधिकारी आज तक नही आया था।
उन्होंने कहा कि ईओ मनोज कुमार को नगर एव आम जनता के विकास से कोई लेना देना नही है उन्हें केवल अपने चहेते ठेकेदार व प्रतिनिधि की चिंता रहती है। धीरज कुमार ने कहा कि सरकारी पैसों के लूट खसोट के लिए ईओ मनोज कुमार ने अपने खास एनजीओ को सारा काम दे कर कागज पर डुमराँव का विकास करवा रहे है। धीरज कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में भ्रष्ट ईओ मनोज कुमार के खिलाफ आंदोलन तेज कर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments