(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार में बालू और शराब के अवैध धंधे पर सरकार के नकेल कसने के सभी दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे है। ताजा मामला बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा यादव मोड़ के समीप का है जहाँ बिहार को उत्तरप्रदेश से जोड़नेवाली पुल की जर्जर हालत को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने बैरियर तो लगाया था लेकिन, बालू माफियाओ के हौसलें कितने बुलंद हो गए है यह तब पता चला जब बैरियर को माफियाओ ने जेसीबी से मोड़कर धनुष बना दिया। वही बैरियर ऊपर खिंच जाने से इस रास्ते आसानी से अवैध बालू लदे ट्रको को पार करा बालू माफिया मोटी कमाई कर रहे। हालांकि,आश्चर्य की बात है कि इसी पुल पर बैरियर के पास ही स्थानीय पुलिस की एक टुकड़ी भी हमेशा तैनात होती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments