बक्सर । गुरुवार को बक्सर-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना दोपहर की है जब स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर खड़ी बक्सर-वाराणसी ट्रेन में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाण्डेयपट्टी गाँव की रहनेवाली 50 वर्षीय महिला लालमुनि देवी रघुनाथपुर जाने वाली ट्रेन समझ कर बैठ गई थी हालांकि जब उन्हें यह मालूम हुआ कि यह गाड़ी बनारस जाएगी तो उन्होंने आनन फानन में ट्रेन से उतरना शुरू कर दिया इसी क्रम में गाड़ी खुल गई और महिला उसी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया कि घटना प्लेटफॉर्म नम्बर तीन के पश्चिमी छोर पर हुई है। वही मृतका की पहचान भी कर ली गई है वह पाण्डेयपट्टी की निवासी लालमुनि देवी थी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments