Ad Code


आधा दर्जन स्कूली बच्चों के ऊपर गिरा लोहे का गेट,एक की हालत गंभीर



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  गुरुवार को नावानगर प्रखंड के आथर में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में एक लोहे का गेट टूटकर गिरने से आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। घटना गुरुवार को मध्यान्ह से पहले घटी जब शिक्षकों की लापरवाही से काफी बच्चे गेट के ऊपर चढ़कर झूला झूलने लगे। जर्जर हो चुके लोहे का गेट अचानक भरभरा कर गिर पड़ा जिसके नीचे काफी संख्या में बच्चे दब गए । इस घटना में संजय केसरी का पुत्र यश कुमार(कक्षा 3) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है बताया जा रहा है कि उसे काफी चोटें आई है जिसका इलाज बक्सर से बाहर किसी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है बताया जा रहा है कि बच्चे की जांघ की हड्डी टूट गई है। वही जख्मी यस नामक बच्चे के अलावा लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी हुए हैं।

 ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही गेट काफी जर्जर हो चुका था बावजूद विद्यालय प्रबंधन द्वारा बदला नहीं जा रहा था। वहीं घटना के समय गेट में अंदर से ताला बंद था जबकि स्कूल पीरियड में पारदर्शिता को लेकर गेट में ताला बंद करने की मनाही है इस घटना से गांव के लोगों में स्कूल प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है । ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिदिन स्कूल के गेट में अंदर से ताला बंद कर शिक्षक आपसी बातचीत में मशगूल हो जाते हैं । ग्रामीणों की मानें तो विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही व अनदेखी के कारण ही यह घटना घटी है



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu