(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सोमवार की अहले सुबह साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा को चुरामनपुर स्थित कार्मेल स्कूल की मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर चाहत रेस्टोरेंट के पास हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार्मेल स्कूल की मैजिक वैन छमता से अधिक बच्चों को लेकर तेज गति से जा रही थी तभी स्कूल वैन ओवरलोड होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और कोचिंग की छात्रा को धक्का लगा दिया।
इस घटना में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। सर फटने से सड़क पर छात्रा का काफी खून बहा। वही स्थानीय लोगों एव पुलिस की मदद से घायल छात्रा को महाशिवरात्रि हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
इधर घटना की खबर सुनकर परिजन घबरा गए। मौके पर पहुँचे दुर्गेश ठाकुर,पिता- अवधबिहारी ठाकुर ने छात्रा की पहचान की। घायल छात्रा संध्या ठाकुर(18वर्षीय),पिता- योगेंद्र ठाकुर,ग्राम- नाट, थाना-औद्योगिक, जिला बक्सर की निवासी है। फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर कार्यवाही में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments