Ad Code


DPO शारिक अशरफ की बड़ी कार्यवाई,शिक्षिका को किया सस्पेंड, शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा

  


बक्सर: जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर इनदिनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शारिक अशरफ लगातार एक्शन मोड़ में है। इसी कड़ी में डीपीओ ने सख्त कार्यवाई करते हुए जवाहर मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत शारदा देवी को कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जवाहर मध्य विद्यालय में उपविकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें शिक्षिका शारदा अपने समय पर विद्यालय में उपस्थित नही थी। वही स्कूल लगने के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद शिक्षिका विद्यालय पहुँची। वही डीडीसी द्वारा पूछे गए सवालों का सन्तोष जनक उत्तर नहीं देने के बाद डीपीओ शारिक अशरफ ने सहायक शिक्षिका शारदा देवी को सस्पेंड कर दिया। वही इस खबर के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।  

दूसरी ओर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने ब्रह्मपुर प्रखंड के बैरिया के ओझवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अंजनी कुमार सिंह के नियोजन सर्टिफिकेट जाँच में फर्जी पाए जाने पर उनके विरुद्ध स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए बर्खास्त करने की अनुशंसा पंचायत नियोजन इकाई के सचिव को पत्र लिखकर के की है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu