(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिला मुख्यालय के कलक्ट्रेट परिसर के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आज शाम 7 बजे भव्य देवी जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस सम्बंध में आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी रोहित चतुर्वेदी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देवी जागरण को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
शाम 7 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिले के मशहूर चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम के करकमलों द्वारा उद्धघाटन करके किया जाएगा। वही इस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों का जमावड़ा लगेगा। जहाँ गीत संगीत के माध्यम से कलाकार ऐसा समा बांधेगे की पूरी रात लोग भक्ति के समंदर में गोते लगाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के दर्जनों प्रतिष्ठित समाजसेवियों की भी उपस्थिति रहेंगी जहाँ आयोजन समिति के द्वारा सभी का स्वागत एव सम्मान अंगवस्त्र से किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments