(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बढ़ते ठंड के मध्य नजर शहर के चीनी मिल मोहल्ले स्थित साबित खिदमत हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ दिलशाद आलम के द्वारा अपनी दादी की बरसी पर रविवार की शाम शहर के गरीब असहाय विधवाओं के बीच कंबल वितरित किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के संरक्षक साबित रोहतस्वी के हाथों डॉ दिलशाद आलम ने पांच सौ से अधिक गरीब-गुरबों और विधवा के बीच कंबल, चूड़ा व गुड का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ दिलशाद ने कहा कि गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच बढ़ते सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कंकनी भरी ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। मौके पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों सहित हॉस्पिटल के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments