Ad Code


सड़क दुर्घटना में मारा गया बाइक सवार युवक,साथ में बैठी महिला दोस्त गम्भीर स्थिति में रेफर



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर-कोचस मार्ग पर भरखरा गांव के समीप बस और बाइक की जोरदार टक्कर में सोमवार को बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वही जख्मी युवती का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वही पुलिस मृत युवक के घरवालों को सूचना देने में जुट गई। पुलिस ने यात्री बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेडीहां गांव के रिशु पटेल और उसकी महिला दोस्त आरती कुमारी बाइक से सरेंजा से राजपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान भरखरा गांव के समीप सामने से आ रही यात्री बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यात्री बस की टक्कर से जख्मी हुई युवती अपने बहन के पास आई थी। जहाँ से सोमवार को किसी काम से राजपुर की तरफ जा रही थी। वही मृत युवक आरती की दोस्त का दोस्त बताया जा रहा है पुलिस घटना की जांच कर रही है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu