Ad Code


रेडक्रॉस में एनसीसी कैडेटों ने लगाया रक्तदान शिविर

 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़): रविवार को रेड क्रॉस भवन में एनसीसी कैडेटों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 कैडेटों के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले में 4 बच्चियां, 15 युवा, 6 एनसीसी के अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ,एनसीसी से कर्नल एसएन मिश्रा एव रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जहाँ इनके द्वारा प्रमाण पत्र देकर रक्त दाताओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने रक्तदान करने के महत्व के बारे अपना अपना मंतव्य रखा,इसके अलावा इस कार्य के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। 


इस कैंप में सहयोग के रूप में एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी भूमिका निभाई है। इस दौरान एनसीसी के एसएम दुबराज साहू, अभयानंद प्रजापति की बटालियन निरंजन कुमार, विशेश्वर मिश्रा, किशोर कुमार, शिल्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, रामअवतार सिंह, रंजन, शुभम कुमार उपाध्याय, अमरिंदर सिंह आदि लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस सम्बंध में सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने बताया कि रक्तदान शिविर आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ताकि लोग जागरूक होकर रक्तदान करें। जिससे किसी भी समय रक्त के बिना किसी की जान ना जा सके।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu