File photo of Vikrant Bharti
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुँकहा गाँव के पास हुआ घटना
- बाइक सवार जवान को बोलेरो ने मारा टक्कर
बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुँकहा गाँव के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार पुलिस के जवान को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया। वही आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति को गम्भीर बताते हुए चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया। वही मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान घायल जवान ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान रोहतास जिला निवासी विक्रांत भारती के रूप में हुई है जो वर्तमान में बक्सर पुलिस बल में तैनात थे और इटाढ़ी पुलिस लाइन में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि सुबह जिला मुख्यालय से बाइक पर सवार होकर विक्रांत पुलिस लाइन जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जोर से धक्का मार दिया जिससे विक्रांत को गम्भीर चोटे आई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर,घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया हालांकि, मुफस्सिल थाना पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। फिलहाल, बक्सर के पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त है। बताया जा रहा है कि विक्रांत भारती तेज तर्रार सिपाही थे जो पूर्व में पुलिस अधीक्षक के टीम में रहकर काम कर चुके थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments