बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ । नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को रेल से अंग्रेजी शराब की तस्करी करनेवाले दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। इस सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को पकड़कर तलाशी ली गई। इस दौरान दोनो के पास से 8pm 180ml प्रत्येक 100 पीस,500ml के किंगफिशर 5 पीस एवं 750ml के सिग्नेचर ब्रांड की चार बोतलें बरामद हुई है। इस मामले में दोनो युवकों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे लोग उत्तरप्रदेश के वाराणसी से अंग्रेजी शराब की तस्करी बिहार के विभिन्न जिलों में करते है। युवकों की पहचान अरब कुमार,पिता- अवधेश पासवान जिला बख्तियारपुर एवं दूसरा नितेश कुमार,पिता- धनजी सिंह,थाना- बिक्रमगंज, जिला- रोहतास के रूप में की गई है। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा 24 शराबियों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments