Ad Code


37 लाख रुपए के 750 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार



बक्सर ऑनलाइन न्यूज । लगभग 37 लाख रुपए के अनुमानित कीमत के 750 ग्राम हेरोइन बरामद करने में बक्सर जिला पुलिस को सफलता मिली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गाँव के रोड से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से 750 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। आरोपी युवक की पहचान जासो निवासी सुनील कुमार, पिता- रामराज साह के तौर पर हुई। वही तस्करी में प्रयुक्त होने वाली काले रंग की एक स्प्लेंडर बाइक,सफेद स्कॉर्पियो, एक मोबाईल फोन एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। फिलहाल,आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस सफलता के पीछे डीआईयू परिवहन शाखा के रंजीत कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा संजीत कुमार, नगर थाना के अमित कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम रही।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu