Ad Code


राज्यमंत्री बनने पर एमएलसी राधा चरण सेठ का युवानेता सेराज ने किया डुमराँव में स्वागत



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  आरा-बक्सर विधान परिषद क्षेत्र से दोबारा एमएलसी चुने गए राधाचरण सेठ को बिहार सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा हासिल होने पर शनिवार को डुमराँव में युवानेता सेराज अंसारी के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि डुमराँव नगर परिषद के भावी चेयरमैन प्रत्याशी सेराज अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने राज्यमंत्री सह स्थानीय एमएलसी श्री साह का भव्य स्वागत डुमराँव आगमन पर किया। 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए युवानेता सेराज अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने राज्यमंत्री राधाचरण सेठ को डुमराँव आने का निमंत्रण दिया था जिसके बाद स्वीकृति मिलने के बाद स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। वही जब राज्यमंत्री श्री साह का काफिला जब सड़क मार्ग से डुमराँव पहुँचा तो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वही सेराज अंसारी ने बुके देकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया और सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं का बधाई स्वीकार करते हुए उनका आभार जताया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu