Ad Code


सिमरी बाजार में जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी,गंदे पानी में चलने को छात्र मजबूर


रिपोर्ट By- गुलशन सिंह
बक्सर : सिमरी के स्थानीय बाजार में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। चौक के समीप स्थित सब्जी मंडी व इकरा डिजायर जूनियर इंग्लिश स्कूल में जाने वाले बाजार के मुख्य गली में गंदा पानी जमा रहने से न केवल स्थानीय लोग परेशान हैं बल्कि,स्कूली छात्रों को भी जलजमाव से काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। वही इस बाजार क्षेत्र में सब्जी मंडी के साथ साथ किराना, वस्त्र और गहने आदि की दुकानें हैं। बाजार के इस इलाके में रहनेवाले लोगों को जलजमाव व गंदगी से डेंगू का भय सता रहा हैं। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। पानी के निकास को अवरुद्ध कर रास्ते पर कब्जा जमा चंद स्वार्थी तत्वों ने बाजार की दशा बिगाड़ कर रख दी है।


वही बाज़ारवासी जलजमाव की पीड़ा से मुक्ति के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। इकरा डिजायर इंग्लिश स्कूल के निदेशक इमरान अख्तर ने बताया कि जलजमाव की समस्या को दूर करने की गुहार कई बार लगायी गई है बावजूद आजतक इसपर कोई एक्शन नही हुआ। वही स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि भीतर बाजार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। बाजार के रास्ता में पानी जम जाने से ग्राहक बाजार में नहीं आ पाते हैं। जिससे दुकानदारी चौपट हो गयी है। उधर स्कूली बच्चे भी गन्दे पानी के रास्ते स्कूल जाने को मजबूर है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu