(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- एनडीआरएफ की 9 बटालियन के सौजन्य से प्राकृतिक आपदा व भूकंप के दरम्यान पीड़ित मानव के बचाव को लेकर माॅक ग्रील एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित एमवी कालेज के खेल मैंदान में एनडीआरएफ के सौजन्य से आयोजित शिविर में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन व भूकंप के दरम्यान पीड़ित मानवता के बचाव व उनके बीच राहत सेवा प्रदान करने को एनसीसी के छात्र छात्राओं सहित सामान्य पुलिस के जवानों को जानकारी प्रदान की गई। मौंके पर राहत व बचाव को लेकर जीवंत माॅक अभ्यास का प्रर्दशन किया गया। माॅक अभ्यास का आयोजन एनडीआरएफ के कंमाडर राहूल कुमार एवं टीम कंमाडर इंसपेक्टर जीतेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। मार्क ग्रील अभ्यास के दरम्यान एंबुलेंस पर पीड़ितों को सवार करने व उन्हें उपचार को चिकित्सा केन्द्रो तक पंहुचानें तक का अभ्यास प्रदर्शन शामिल रहा। माॅक ग्रील का अभ्यास प्रर्दशन देखने को लेकर एनसीसी के छात्र छात्राओं सहित उपस्थित सामान्य नागरिको व पुलिस के जवानों के बीच उत्सुकता बनी रही। इस मौंके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। एनडीआरएफ की टीम के जवानों द्वारा आयोजित माॅक अभ्यास का दर्शको द्वारा प्रशंसनीय बताया गया और नागरिको नें कहा कि माॅक की जानकारी हर नागरिक को होना चाहिए। ताकि आपदा काल में काम आ सके। इसके पहले बक्सर स्थित नगर भवन में एनडीआरएफ की 9 बटालियन के सौजन्य से संबधित अधिकारियों के बीच टेबल टाॅप अभ्यास आयोजित किया गया था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments