(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बार फिर सुनहरा मौका आया है। जिला नियोजनालय कार्यालय बक्सर के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार मेला 29 नवम्बर को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है इसके परिसर के लगेगा। इस रोजगार शिविर में URWARDHARA AGRO PVT LTD के द्वारा बक्सर जिले के 19-45 वर्ष के न्यूनतम 10th & Above पास युवकों के लिए SALES EXECUTIVE पद पर नियुक्ति की जाएगी।
कंपनी उक्त पद हेतु स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्ति करेगी। कंपनी के द्वारा कुल 50 रिक्त दर्शायी गई हैं। कार्यस्थल पूर्णिया है।कंपनी के द्वारा वेतन 7200-12000 महीना दर्शाया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर अनीष तिवारी ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वें 29 नवंबर को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्य स्थल पर ही एनसीएस पर निशुल्क निबंधन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments