Ad Code


हाईकोर्ट के आदेश पर डुमराँव एसडीएम ने किया बुलडोजर एक्शन,भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उखड़वाया अवैध सड़क- wednesday-dumraon



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  बुधवार की दोपहर डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया जिससे इलाके में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बुलडोजर एक्शन किया। 


दरअसल,अनुमंडल क्षेत्र के कोरानसराय थाना अंतर्गत कनझरुआ-मठिला मुख्य मार्ग से मदसरा गाँव के लिए एक सड़क अवैध रूप से रैयती भूमि में बना दी गई थी। जिसको लेकर रैतिदारो ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया और उक्त सड़क को अवैध अतिक्रमण करार देते हुए डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी को बुलडोजर एक्शन के लिए आदेश दिया।

वही कोर्ट के आदेशानुसार बुधवार को डुमराँव एसडीएम भारी पुलिस बल व बुलडोजर के साथ मौके पर पहुँचे। जहाँ जेसीबी मशीन की मदद से अवैध सड़क को उखाड़ कर रैयती जमीन को खाली कराया गया। वही इस मौके पर कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम,अंचलाधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu