By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बीपीएससी ने 31 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में बक्सर के दीपक कुमार सिंह ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। बता दें कि इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के निरंजनपुर मोहल्ला निवासी स्व. ललिता प्रसाद सिंह व माता गंगोत्री देवी के पुत्र दीपक कुमार सिंह ने न्यायिक सेवा परीक्षा में 92 वां रैंक हासिल कर युवाओं के लिए उदाहरण पेश किया है। वही इनकी सफलता पर घर में उत्सव का माहौल बना हुआ है। दोस्त-मित्र व शुभचिंतकों द्वारा दीपक सिंह को लगातार बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जा रही है। बधाई देने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व महासचिव बक्सर जिला अधिवक्ता संघ शिव प्रकाश नारायण उर्फ शिवजी राय,अधिवक्ता सत्यप्रकाश राय, युवा अधिवक्ता अमित कुमार शामिल है।
आपको बता दें कि दीपक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गृह जिला से पूरी की है। इन्होंने बीबी हाईस्कूल से वर्ष 2004 में मैट्रिक किया,उसके बाद वर्ष 2006 में एमपी हाई स्कूल से इंटरमीडिएट व स्नातक वर्ष 2009 में एमवी कॉलेज से करने के बाद लॉ की डिग्री इन्होंने बीएचयू वाराणसी से वर्ष 2012 में हासिल की। दीपक सिंह के पिता जी स्व. ललीता प्रसाद सिंह सेंट्रल जेल में बतौर सीआईडी इंस्पेक्टर कार्य करते हुए अपने बेटे को हमेशा उच्च शिक्षा व संस्कार का ज्ञान देते रहे। हालांकि, अब वे इस दुनिया में नही रहे लेकिन, दीपक मानते है कि पिताजी की प्रेरणा से आज उनको ये मुकाम हासिल हुई है।
दीपक बताते है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा समय दिया और कभी मेहनत करने से पीछे नहीं भागे जिसका नतीजा सामने आया है। वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद और हौसला अफजाई करने वाले दोस्त साथियों को देते है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments