(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- गुरुवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में सरौरा गाँव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया जिससे मजदूर धनजीत राम,पिता- ब्रिजराम राम ग्राम- रेहिया की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जुटकर हंगामा शुरू किया। हालांकि, घटना की खबर मिलते ही डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज ने अंचलाधिकारी व थानाप्रभारी को परिजनों से मिल कर उन्हें तुरंत मुआवजे का राशि देने का निर्देश दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के पिता को 20,000 का चेक मुआवजा के तौर पर दिया। साथ ही मुआवजे के बाकी के राशि बाद में दिलाने का आश्वासन देकर सड़क को खाली कराया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments