(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- मृत नहर की सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन मृत नहर का निरीक्षण कर योजना बनाने में जुट गया है। बता दे कि बाईपास के बस स्टैंड से लेकर गंगा घाट तक लगभग दो किलोमीटर तक मृत नहर के सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई जा रही है। नहर किनारे पार्क और पथवे बनाया जाएगा। इसके अलावे नहर के दोनों किनारे बैठन और व्यवसाय के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने गुरुवार को नप की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के साथ निरीक्षण के पश्चात बताया कि मृत नहर के किनारे जिला प्रशासन स्थानीय लोगो के लिए पार्क का भी व्यवस्था करने की योजना बनाया है। योजना के तहत जल स्त्रोत का भी ध्यान रखते हुए नहर को तालाब नुमा लुक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तालाब किनारे बैठने को लेकर लोगो के लिए सीढियो का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावे सुबह शाम लोगो को टहलने को लेकर पथवे का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि शहरी विकास योजना के तहत कार्य करने से पूर्व सिचाई विभाग से एनओसी की मांग की गई है। एनओसी मिलते है योजना पर कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments