(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन आज रात नया भोजपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर में होगा। जिसको लेकर समिति के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान उपस्थित होंगे। वही उद्घाटन समारोह में वसीम खान, विशिष्ट अतिथि डुमराँव विधायक अजित कुशवाहा ,डॉ रमेश सिंह,ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव, संतोष पाठक,हैदर टाइगर, अंजुम आरा, एवं एमएलसी राधा चरण सेठ भी शामिल रहेंगे।
वही मुशायरा में खुर्शीद हैदर, रुखतार बलरामपुरी, चांदनी शबनम, अली बराब कवि, राधिका मिल्तल,गुले सबा,दमदार बनारसी, गड़बड़ आजमी, साबित रोहतासवी अपनी शायर पेश करेंगे। जबकि मंच का संचालन नदीम खां करेगे। इसकी जानकारी कमिटी के सदस्य मेराज खां, मो. असफाक, शरफूदीन उर्फ भोला,संतोष कुमार उर्फ लड्डू केशरी, रिजवान साह, शिशख़्तर खान, जविल मास्टर के द्वारा मीडिया को दी गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments