(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- हाथ-धुलाई महोत्सव अंतर्गत बक्सर जिला के विद्यालयों में बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं हाथ धुलाई के महत्व को बताया जा रहा है। साथ-साथ समुदाय के बीच बच्चों एवं अन्य लोगों के भी हाथ धोने के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छाग्रही श्रीकांत ओझा द्वारा प्रखण्ड डुमराँव के चिलहरी पंचायत के प्रतापसागर में अभियान चलाकर हाथ धुलाई के तरीके एवं महत्व को बताया गया। बक्सर सदर प्रखण्ड के करहसी पंचायत में स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता पर्यवेक्षक अरूण कुमार द्वारा हाथ धुलाई के तरीके की जानकारी दी गई। प्रखण्ड केसठ के ग्राम पंचायत रामपुर के मध्य विद्यालय कुरमनपुर में बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया। गंदे हाथों से होने वाले बीमारी के बारे में बताया गया और खाना खाने से पहले और शौच के बाद रोज साबुन से हाथ धोने को बताया गया जिसमें जिला संसाधन सेवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक, उप मुखिया एवं शिक्षक उपस्थित थे।
प्रखण्ड बक्सर सदर ग्राम पंचायत कमरपुर के महादलित बस्ती में चलाये गये विशेष साफ-सफाई कार्यक्रम के तहत महादलित बस्ती में मुखिया जी का नेतृत्व में और वार्ड सदस्य ग्रामीण जनता स्वच्छता पर्यवेक्षक राकेश राय, स्वच्छाग्रही राम बचन सिंह, स्वच्छताकर्मी के साथ नाली-गली की सफाई की गई। वार्ड नं0 03 में प्राथमिक विद्यालय तालाब का साफ-सफाई कराया गया साथ ही वार्ड नं0 15 में प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक के उपस्थिति में बच्चों को साबुन से धुलाया गया और ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में बताया गया। अंत में बच्चों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाया गया और तकनीकी जानकारी दी गयी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments