(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित बसाव मठिया परिसर में विश्व हिन्दू परिषद दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम बाबा तथा बसांव मठ के भोला बाबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री नरपत सिंह ने विहिप के स्थापना और उसके उद्देश्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। बताया कि आरएसएस प्रमुख गुरु ने हिंदुओं के प्रयास से सन् 1964 में जन्माष्टमी के दिन संदीपनी आश्रम, मुंबई में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की।
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद को बाहर देश में 12 क्षेत्रों में बांटा गया है। इसके अलावा प्रखंडों तथा पंचायतों में विभाजित किया गया है। इसके 26 विभाग खोले गए। आज हिंदू समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ मिशेल, राष्ट्र सेविका समिति के प्रांत से कार्यवाही का रत्ना में शेर धर्म क्षेत्र प्रसार पदाधिकारी उपेंद्र कुशवाहा, क्रांति शाह, सत्संग प्रमुख कन्हैयाजी पाठक, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, संजय राय, बजरंग दल के संयोजक जय शंकर राय व अमित पांडेय,अभिनंदन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments