Ad Code


दो पक्षो के विवाद में एक की मौत,पुलिस ने शुरू की कार्यवाई




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलकराय हाता ओपी क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में शिवशंकर रजक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि रामेश्वर रजक की नाजुक स्थिति को देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ओपी पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बक्सर भेज दिया। ओपी पुलिस ने बताया कि हत्या की इस घटना में दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब उसके पट्टीदार विवादित जमीन की घेराबंदी करा रहे थे। इसका उनलोगों ने वहां पहुंच विरोध किया। देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई। इस दौरान ईट-पत्थर चलने लगे। इतने में पट्टीदार की एक महिला अपने हाथों में घारदार हथियार(हसुआ) लेकर घर से निकली और रामेश्वर रजक व शिवशंकर रजक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में कुल तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने घायलों की बिगड़ती हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शिवशंकर रजक की मौत हो गयी। वही पुलिस घटना की जांच में जुट कार्यवाई शुरू कर दी है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu