Ad Code


अवैध पटाखा निर्माण के खिलाफ डुमराँव एसडीएम ने चलाया अभियान,तीन गिरफ्तार- sdm-dumraon



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज के नेतृत्व में अवैध पटाखा निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध पटाखा के 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने काफी मात्रा में पटाखा व विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। प्रशासन के इस अभियान से पटाखा निर्माण करने वालों के बीच हड़कंप मच गई है।


 दिवाली और शादी विवाह के मौसम में नया भोजपुर और पुराना भोजपुर गांव में अवैध रूप से पटाखा का निर्माण चल रहा था अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अवैध कारोबारियों को ऐसे नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद, इसके रिहायशी इलाके में पटाखा का अवैध रूप से निर्माण चल रहा था। वही पटाखा निर्माण की सूचना पर शुक्रवार की शाम कुमार पंकज और डीएसपी कुमार वैभव ने संयुक्त रूप से नया भोजपुर और पुराना भोजपुर में छापेमारी की। इस बीच प्रशासन की छापेमारी से बचने के लिए 2 लोग बाइक से पटाखा ले कर भाग रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान काफी मात्रा में पटाखा और एक बाइक भी बरामद किया गया है । गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान नया भोजपुर गांव निवासी स्वर्गीय इसराइल अंसारी के पुत्र इलियास अंसारी के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष विंदेश्वरी राम के बयान पर गिरफ्तार दोनों के खिलाफ दर्ज की गई है। छापेमारी दल को खबर मिली थी कि नया भोजपुर गांव के तुरहा टोला स्थित किताबुद्दीन अंसारी के घर में अवैध रूप से पटाखा बन रहा है। इस पर वरीय अधिकारियों के साथ नया भोजपुर ओपी पुलिस ने घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से काफी मात्रा में पटाखा पटाखा बनाने का मटेरियल और विस्फोटक बरामद किया गया।  अवैध रूप से पटाखा बनाने के आरोप में पुलिस ने नया भोजपुर निवासी स्वर्गीय खदेरन अंसारी के पुत्र किताब उद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया इस सिलसिले में पुलिस ने जमादार राजकुमार प्रसाद के बयान पर नामजद एफ आई आर दर्ज की है । एसडीओ कुमार पंकज ने बताया अवैध रूप से पटाखा का निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान चलता रहेगा।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu