Ad Code


साइकिल चालक को देख अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी,दो की मौत- tuesday-morning



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  मंगलवार की सुबह जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसेन गाँव के समीप साइकिल व बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक धनसोइ थाना क्षेत्र के परसदा गाँव के निवासी झगरू चौधरी के 17 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी और धीरेंद्र चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र मनीष चौधरी बाइक पर सवार होकर जलहरा की ओर से अपने गाँव जा रहे थे तभी रसेन गाँव के पास छितन डीहरा गाँव निवासी ललन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सुभाष सिंह साइकिल चलाते सड़क पर आ गए। इस दौरान बाइक सवार अनियंत्रित होकर साइकिल में टक्कर मारते हुए जलहरा-कौआखोज नहर में जा गिरी। जिसमे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा साइकिल सवार भी घायल हो गए। 

वही स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने रोहित चौधरी और मनीष चौधरी को मृत घोषित कर दिया जबकि,साइकिल सवार सुभाष सिंह को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया। वही घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu