(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- उत्तरप्रदेश के बलिया शहर में बिरयानी के शौखिन लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि, बक्सर के मशहूर कोलकाता रॉयल बिरयानी हाउस का तीसरा प्रतिष्ठान बलिया के लोहापट्टी रोड में गंगेज होटल के समीप खुल गया है।
इस सम्बंध में कोलकाता बिरयानी के मैनेजर धीरू कुमार ने बताया कि पिछले दिन हमारे तीसरे प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बलिया नगर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। वही इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कोलकाता बिरयानी के पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। धीरू ने बताया कि इसके पूर्व डुमराँव शहर में भी शिला सिनेमा के पास कोलकाता बिरयानी का दूसरा शाखा खोला गया है जहां प्रतिदिन ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मेन ब्राँच बक्सर के यमुना चौक पर स्थित है। इसके साथ ही आगे की योजना है कि कोलकाता बिरयानी का स्टाल सूबे के प्रत्येक जिलों में शुरू किया जाए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments