(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- मध्यप्रदेश के भोपाल जिला अंतर्गत नेहरू नगर में प्रत्येक वर्ष ओम गणेश उत्सव समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है। इस साल भी भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
वही समिति के तरफ से झांकी व डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बाल कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपने कला से बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
वही इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आयोजन समिति के लोगों ने बिहार के बक्सर जिला के रहनेवाले आनन्द ओझा जो कि सड़क परिवहन राज्यमार्ग मंत्रालय भोपाल में कार्यरत है इन्हें आमंत्रित किया था। इस बीच बतौर मुख्य अतिथि आनन्द ओझा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया। इसमें प्रथम विजेता पुरस्कार अवनी यादव एवं द्वितीय पुरस्कार गौरी कुमारी को दिया गया। अंत में गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments