Ad Code


डुमरांव में खुला ओपीजी डेंटल एक्सरे,मरीजों को मिलेगी सुविधा- dumraon-opg



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमराँव के स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के समीप शिवम डेंटल केयर मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के सामने आयुष्मान एक्सरे डिजिटल के नाम से ओपीजी डेंटल एक्सरे खुल चुका है। इस सम्बंध में ओपीजी एक्सरे के निदेशक राहुल कुमार राय ने बताया कि दांत तथा जबड़े के जटिल एक्सरे के लिए पहले डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के मरीजों को बक्सर अथवा आरा जाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि डुमराँव नगर में पहला आयुष्मान डेंटल एक्सरे डिजिटल ओपीजी खुल गया है। 


वही प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ हिमांशु पान्डेय ने ओपीजी एक्सरे खुलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे डुमराँव अनुमंडल के दांत तथा जबड़े के मरीजों को बड़ा राहत मिलेगा। डॉ हिमांशु ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से दांत तथा जबड़े की सूक्ष्म से सूक्ष्म चीजों की साफ तस्वीरें ली जा सकती है। जिसके बाद डॉक्टरों के लिए उनका इलाज करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जबड़े टूटने के बाद मरीजों को सिर्फ एक्सरे करवाने के लिए बक्सर भेजा जाता था। डुमराव में ओपीजी मशीन के नहीं होने से मरीजों तथा उनके परिजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इससे रोगियों के इलाज करने में बड़ी सहूलियत होगी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu