(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर गाँव निवासी मदन मिश्रा ,पिता- श्याम नारायण मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच एसपी से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित मदन मिश्रा ने एसपी को सौंपे गए पत्र में लिखा है कि विगत माह मई में 13 तारीख को उनके परिवार के साथ रास्ते व विधुत तार को लेकर पटीदारों का विवाद हुआ जिसमें उनके घर मे घुसकर पत्नी के साथ भी मारपीट एवं छेड़खानी की गई।
वही पीड़ित मदन मिश्रा का कहना है कि घटना को लेकर स्थानीय ओपी थाना में कांड संख्या 185/22 दर्ज कराते हुए पाटीदार चिंताहरण मिश्रा,नित्यानंद मिश्रा,रामजी मिश्रा,प्रिंस तिवारी,अंकित मिश्रा, अजय मिश्रा,कन्हैया मिश्रा एवं विक्रमादित्य मिश्रा को नामजद आरोपी बनाया गया था। लेकिन अब चार अभियुक्तों का नाम केस में अनुत्प्रेषित दिखाया जा रहा है जिससे अभियुक्तों द्वारा लगातार परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है साथ ही केस सुलहनामा के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में पीड़ित मदन मिश्रा ने एसपी से उचित कार्यवाई करते हुए खुद की सुरक्षा की मांग की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments